CUET UG 2025:- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट 2025 के लिए होने वाले आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। अब उम्मीदवार 24 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 मार्च निर्धारित की गई थी। अब उम्मीदवार 24 मार्च रात 11:50 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार घर बैठे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आईए जानते हैं क्या होगी आवेदन प्रक्रिया।
कैसे कर सकते हैं कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रैजुएट के लिए उम्मीदवार 24 मार्च रात 11:50 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 मार्च निर्धारित की गई थी। लेकिन अब छात्रों और अन्य हितधारकों से प्राप्त अनुरोध को लेकर आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया गया है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://cuet.nta.nic.in पर जाना होगा।
CUET UG 2025
यहां नए उम्मीदवार पंजीकरण विकल्प पर क्लिक करना होगा और लोगिन क्रैडेंशियल बनाना होगा। अब अपनी पर्सनल और एकेडमिक जानकारी को दर्ज करना होगा और मांगे गए जरूरी दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना होगा। अपनी रुचि के अनुसार परीक्षा विषय का चयन करना होगा और आवेदन शुल्क का भुगतान करके सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन फार्म को जमा करवाना होगा।
Also Read:- Reet Answer Key 2024
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट में किए कुछ बदलाव
इस वर्ष कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट में कुछ बदलाव किए गए हैं। इस बार यह परीक्षा पूरी तरह से कंप्यूटर आधारित होगी। इसके अलावा विषय चयन से जुडा बदलाव भी किया गया है। अब विद्यार्थियों को कक्षा 12वीं के विषयों के अनुसार विषय चुनने की जरूरत नहीं होगी। वह किसी भी विषय में परीक्षा दे सकते हैं। पहले 63 विषय में से विद्यार्थी अपना पसंदीदा विषय चुन सकते थे।
लेकिन अब केवल 37 विषय ही परीक्षा में शामिल किए गए हैं। इनमें 13 भाषा और 23 डोमेन स्पेसिफिक टॉपिक शामिल है। परीक्षा में विद्यार्थियों को सही उत्तर देने पर पांच अंक मिलेंगे गलत उत्तर के लिए एक अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। अभी परीक्षा की डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।