CISCE Result 2025:- काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की तरफ से दसवीं की परीक्षाओं का आयोजन किया गया था। यह परीक्षा 18 फरवरी से लेकर 27 मार्च तक चली थी। वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 13 फरवरी से शुरू हुई थी और यह परीक्षा 5 अप्रैल को समाप्त होने वाली है। परीक्षा देने के बाद विद्यार्थियों की परीक्षा कॉपी की जांच शुरू की जाएगी। उसके बाद ही परीक्षा परिणाम की घोषणा की जाएगी।
CISCE Result 2025 कब आएगा
उम्मीद है कि इस बार रिजल्ट का ऐलान मई महीने के शुरुआत में किया जाएगा। पिछले साल भी परीक्षा परिणाम की घोषणा मई के शुरुआत में की गई थी। आईए जानते हैं परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद विद्यार्थी कैसे चेक कर सकते हैं अपना परीक्षा परिणाम। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की तरफ से दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का समापन हो चुका है। वही 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 5 अप्रैल को समाप्त होने वाली है।
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की तरफ से जल्द जारी होगा परीक्षा परिणाम
परीक्षा समाप्त होने के बाद कोपियों की जांच शुरू की जाएगी। कोपियो की जांच होने के बाद नतीजे का ऐलान किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बार भी परीक्षा परिणाम मई के शुरुआती दिनों में जारी किया जाएगा। अभी काउंसिल की तरफ से रिजल्ट की डेट और टाइम के बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है। संभावना है कि इस बार 10वीं और 12वीं दोनों कक्षा का परिणाम एक ही दिन जारी किया जाएगा।
Also Read:- ITBP कांस्टेबल भर्ती 133 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी! अभी करें आवेदन
कैसे चेक कर सकते हैं CISCE Result 2025
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की तरफ से परीक्षा परिणाम की घोषणा होने के बाद विद्यार्थी घर बैठे अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं।
- इसके लिए विद्यार्थियों को दी गई प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले उम्मीदवार को परीक्षा परिणाम के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://cisce.org पर जाना होगा।
- यहां होम पेज पर परिणाम विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको आईएससी बोर्ड परीक्षा परिणाम 2025 विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको अपना रोल नंबर और मांगी गई जानकारी को दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपका परीक्षा परिणाम आपकी स्क्रीन पर होगा जिसे आप भविष्य के लिए डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट आउट भी निकलवा सकते हैं।
- परीक्षा परिणाम जारी होने के कुछ समय के बाद ओरिजिनल मार्कशीट आप अपने स्कूल से ले सकते हैं।