BSTC 2025:- राजस्थान बीएसटीसी का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा 2025 का आयोजन वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा किया जाएगा। इस बार विभिन्न अध्यापक शिक्षा संस्थानों में दो वर्षीय d.el.ed सामान्य या डीएलएड संस्कृत पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 6 मार्च से शुरू हो चुके हैं। वही आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 अप्रैल निर्धारित की गई है। आवेदन समाप्त होने के बाद 1 जून को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। आईए जानते हैं कौन-कौन कर सकता है आवेदन ।
राजस्थान बीएसटीसी कोर्स के लिए आवेदन नोटिफिकेशन हुआ जारी
राजस्थान बीएसटीसी कोर्स करने के लिए पहले विद्यार्थियों को एंट्रेंस एग्जाम देना होता है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं ।यह आवेदन 6 मार्च से शुरू हुए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 अप्रैल निर्धारित की गई है। इसके लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद विद्यार्थियों को 1 जून को एंट्रेंस परीक्षा देनी होगी। इस परीक्षा में प्राप्त अंक एवं काउंसलिंग के माध्यम से विद्यार्थियों को बीएसटीसी कोर्स के लिए एडमिशन दिया जाएगा। इसके लिए अंकों के आधार पर संस्थान का अलॉटमेंट किया जाएगा।
कब तक कर सकते हैं आवेदन फार्म में संशोधन
राजस्थान बीएसटीसी के लिए 11 अप्रैल तक 12वीं पास विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। 11 से 17 अप्रैल तक आवेदन फार्म में संशोधन का समय तय किया गया है। संशोधन करने के लिए विद्यार्थी को ₹100 का शुल्क देना होगा। वही डीएलएड सामान्य एवं डीएलएड संस्कृत में से किसी एक पाठ्यक्रम के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी को ₹450 आवेदन शुल्क देना होगा और सामान्य एवं संस्कृति दोनों पाठ्यक्रम के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी को ₹500 आवेदन शुल्क देना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
यह भी पढ़ो:- जानिए किस तारीख को आएगा 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट
BSTC 2025 आयु सीमा
राजस्थान बीएसटीसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को सरकार के नियम के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। राजस्थान बीएसटीसी के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50% अंक के साथ 12वीं कक्षा की मार्कशीट होना जरूरी है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को अंकों में 5% की छूट दी जाएगी।
कैसे कर सकते हैं आवेदन
राजस्थान प्री डीएलएड एग्जाम के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवार को सबसे पहले राजस्थान डीएलएड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक पढ़कर भरना होगा और मांगे गए जरूरी दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना होगा। अब आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन फार्म पर जमा करवाना होगा।