PM Internship 2025:- प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का दूसरा फेज शुरू हो गया है। इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करने का आखिरी दिन 15 अप्रैल है। जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक इस योजना के तहत फार्म नहीं भरा है वह 15 अप्रैल तक ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। 15 अप्रैल के बाद एप्लीकेशन विंडो बंद हो जाएगी। इस योजना के तहत आवेदन करने वाले युवाओं में से एक लाख युवाओं को देश की टॉप 500 कंपनियों में पेड इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा। आईए जानते हैं कैसे कर सकते हैं आवेदन।
पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत आवेदन का कल है आखिरी दिन
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत आवेदन करने वालों के लिए आज की खबर बहुत जरूरी है। आप सबको बता दे कि इस योजना के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल है। जिन उम्मीदवार ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वह ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकता है जिसकी न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 24 वर्ष है। ऑनलाइन व डिस्टेंस से पढ़ाई करने वाले छात्र इस इंटर्नशिप योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। जो अभ्यर्थी फुल टाइम जॉब या एजुकेशन कर रहे हैं वह आवेदन नहीं कर सकते हैं।
कैसे कर सकते हैं PM Internship 2025 आवेदन
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम 2025 फेज 2 के तहत आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले इसकी ऑफिशल वेबसाइट https://pminternship.mca.gov.in पर जाना होगा। यहां रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा और मांगी गई जानकारी को दर्ज कर के पंजीकरण करना होगा। अब उम्मीदवार को आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर भरना होगा और जरूरी दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना होगा। अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन फार्म को जमा करवाना होगा।
Also Read:- रेलवे में 9970 पदों पर बंपर भर्ती! असिस्टेंट लोको पायलट के लिए आवेदन शुरू
क्या है प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का लाभ
PM Internship 2025 योजना के तहत आवेदन करने वाले टॉप उम्मीदवारों में से एक लाख युवाओं को टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका दिया जाएगा। इंटर्नशिप की अवधि 12 महीने की होगी। चयनित होने वाले युवाओं को ₹5000 प्रति माह स्टाइपेंड के तौर पर दिए जाएंगे।