BSSC Recruitment 2025:- हाल ही में बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने कृषि निदेशालय के कृषि प्रक्षेत्र के लिए फील्ड अस्सिटेंट के खाली पड़े 201 पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह आवेदन 25 अप्रैल से शुरू होने वाले हैं। वही आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 मई निर्धारित की गई है। आज हम आपको आवेदक से जुड़ी पूरी जानकारी देने वाले हैं। आईए जानते हैं कौन-कौन कर सकता है आवेदन और किन-किन दस्तावेज की होगी जरूरत।
बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने फील्ड अस्सिटेंट के पद पर भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन
बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने कृषि निदेशालय के कृषि प्रक्षेत्र के खाली पड़े 201 फील्ड अस्सिटेंट के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस बार कुल 35 फीसदी यानी 67 पद पर महिलाओं को नियुक्त किया जाएगा। वही 79 पद पर कोटीवार आरक्षण उम्मीदवारों को और 35 पद पर एससी, दो st, 37 एमबीसी, 21 बीसी, 7 पिछड़े वर्ग की महिलाएं, 20 पद पर ईबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाएगा।
क्या होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता
कृषि प्रक्षेत्र के फील्ड अस्सिटेंट पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान विश्वविद्यालय से आईएससी या कृषि डिप्लोमा होना जरूरी है। आवेदन करने वाले उम्मीदवार की कम से कम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष होने जरूरी है। वहीं सामान्य श्रेणी महिला की अधिकतम आयु 40 वर्ष एसबीसी के उम्मीदवार की अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी जरूरी है।
Also Read:- जल्द होगी जारी, यहाँ देखें चेक करने का आसान तरीका
BSSC Recruitment 2025
इन पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य वर्ग पिछड़ा वर्ग अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवार को 540 रुपए अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार को 135 रुपए, सभी श्रेणी के दिव्यांग व्यक्ति को 135 रुपए, सभी श्रेणी की महिलाओं को 135 रुपए, बिहार राज्य के बाहर के सभी उम्मीदवार को 540 रुपया आवेदन शुल्क देना होगा।
कैसे कर सकते हैंआवेदन
- बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी किए गए इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट https://bssc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
- इसके लिए उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- यहां आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक पढ़कर भरना होगा और मांगे गए जरूरी दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना होगा
- और आवेदन शुल्क का भुगतान करके सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन फार्म को जमा करवाना होगा।