MP Board Result 2025:- मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा कुछ समय पहले 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया गया था। हर साल की तरह इस साल भी लाखों विद्यार्थियों ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा दी थी। बोर्ड परीक्षा देने के बाद अब विद्यार्थियों को अपने परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार है। बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन मध्य प्रदेश की तरफ से 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन किया जा रहा है। अब जल्द ही बोर्ड द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बार परीक्षा परिणाम की घोषणा 20 से 25 अप्रैल के बीच होगी। आईए जानते हैं कैसे चेक कर सकते हैं विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम।
कब जारी होगा मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा परिणाम
इस बार मध्य प्रदेश बोर्ड की तरफ से दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी से 19 मार्च तक किया गया था। वहीं 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी से 25 मार्च तक किया गया था। इस बार दोनों कक्षाओं में करीब 18 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था। परीक्षा देने के बाद अब विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम का इंतजार है ।
MP Board Result 2025
उम्मीद है कि इस बार परीक्षा परिणाम की घोषणा अप्रैल के अंत तक की जाएगी। पिछले वर्ष भी परीक्षा परिणाम की घोषणा अप्रैल में की गई थी। पिछली बार दसवीं कक्षा और 12वीं कक्षा का परिणाम 24 अप्रैल को जारी किया गया था ।इस बार भी परीक्षा परिणाम 20 से 25 अप्रैल के बीच जारी किया जाएगा।
Aslo Read:- CSIR NET 2025 का रिजल्ट जल्द! जानिए कैसे चेक करें अपना स्कोर सबसे पहले
कैसे चेक कर सकते हैं अपना परीक्षा परिणाम
मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। विद्यार्थी मध्य प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://mpresults.nic.in पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं। इसके लिए विद्यार्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और यहां 10वीं और 12वीं 2025 परीक्षा परिणाम विकल्प पर क्लिक करना होगा ।अब विद्यार्थी को अपना रोल नंबर दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। अब विद्यार्थी का परिणाम विद्यार्थी की स्क्रीन पर होगा जिस विद्यार्थी भविष्य के लिए डाउनलोड भी कर सकते हैं।