---Advertisement---

CBSE Board Syllabus 2025: CBSE का नया सिलेबस जारी, जानें क्या हुए बदलाव!

By Aditya Verma

Published On:

Follow Us
CBSE Board Syllabus 2025
---Advertisement---

CBSE Board Syllabus 2025:- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने नए शैक्षणिक सत्र 2025 -26 के लिए कक्षा नवमी से लेकर कक्षा 12वीं तक के नए अपडेटेड सिलेबस को जारी कर दिया है। इस बार बोर्ड ने सिलेबस में काफी बदलाव किया है। इसके लिए सीबीएसई बोर्ड ने सभी स्कूलों में निर्देश जारी किए हैं कि इस नए शैक्षणिक सत्र में सभी विषय की पढ़ाई नए सिलेबस में अपडेटेड गाइडलाइन के अनुसार होगी।

CBSE Board Syllabus 2025

अगर आप भी सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी अपडेटेड सिलेबस से जुड़ी पूरी जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो आज की खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। आज हम आपको सिलेबस से जुड़ी पूरी जानकारी देने वाले हैं। आप सीबीएसई बोर्ड के अपडेटेड सिलेबस से जुड़ी पूरी जानकारी अधिकारी की वेबसाइट https://cbseacademic.nic.in पर जाकर ले सकते हैं।

सीबीएसई बोर्ड ने नए शैक्षणिक सत्र का अपडेटेड सिलेबस किया जारी

सीबीएसई बोर्ड ने हाल ही में कक्षा 9 से 12वीं के नए शैक्षणिक सत्र के अपडेटेड सिलेबस को जारी किया है। इतना ही नहीं सीबीएसई बोर्ड में इस बार परीक्षा से जुड़े काफी बदलाव भी किए हैं। आप सब की जानकारी के लिए बता दे कि इस नए शैक्षणिक सत्र में दसवीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन दो बार किया जाएगा। यह परीक्षा फरवरी और अप्रैल में होगी। इच्छुक विद्यार्थी एक बार परीक्षा या दोनों बार परीक्षा दे सकते हैं। वहीं 12वीं की परीक्षा साल में एक बार आयोजित होगी। 12वीं कक्षा की परीक्षा अगले साल 17 फरवरी से शुरू होगी ।

यह भी पढ़ो:- UP Board Result 2025

सीबीएसई बोर्ड ने पासिंग क्राइटेरिया में किया बदलाव

नए शैक्षणिक सत्र में 10वीं और 12वीं में नया पासिंग क्राइटेरिया लागू होगा। सीबीएसई बोर्ड के अनुसार यदि कोई दसवीं कक्षा का विद्यार्थी विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान में फेल होता है तो वह इसे स्किल विषय या ऑप्शनल भाषा विषय के साथ बदल सकता है यानी अनिवार्य विषय का अंक भी छठे विषय से अब रिप्लेस हो सकेगा।

Aditya Verma

आदित्य वर्मा मार्च 2025 से 'Sarkari Speed' में सीनियर कंटेंट के तौर पर काम कर रहे हैं। उन्होंने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में मास्टर डिग्री हासिल की है। आदित्य वर्मा ने अपने करियर की शुरुआत 2017 में ईटीवी भारत से की। हरियाणा के रोहतक निवासी आदित्य वर्मा ने पत्रकारिता में 7 साल से ज्यादा का अनुभव हासिल किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment