B.Ed Course Top 4 University:- अगर आपका सपना भी टीचर बनने का है तो आपको बता दे की टीचर बनने के लिए आपके पास बीएड की डिग्री होना जरूरी है। अलग-अलग राज्य में b.ed कोर्स की प्रक्रिया अलग-अलग है। कुछ राज्यों में बीएड कोर्स के लिए उम्मीदवार को एंट्रेंस एग्जाम देना होता है। आज हम आपको कुछ टॉप यूनिवर्सिटी के बीएड एंट्रेंस एग्जाम के बारे में बताने वाले हैं। आप इनमें से अपने लिए बेस्ट एंट्रेंस एग्जाम का चुनाव कर सकते हैं। आईए जानते हैं कौन-कौन सी है टॉप 4 b.ed यूनिवर्सिटी।
B.Ed Course Top 4 University
गुरु नानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर पंजाब में स्थित है। यहां पर हर साल b.ed सीईटी परीक्षा का आयोजन किया जाता है। हर साल हजारों विद्यार्थी इस परीक्षा में हिस्सा लेते हैं। जो उम्मीदवार यह एंट्रेंस परीक्षा पास करते हैं उन्हें इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन दिया जाता है।
चंडीगढ़ b.ed सीईटी
चंडीगढ़ विश्वविद्यालय द्वारा हर साल चंडीगढ़ b.ed सीईटी परीक्षा का आयोजन किया जाता है, जो उम्मीदवार टीचिंग में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं वह चंडीगढ़ b.ed सीईटी परीक्षा देकर अपना कैरियर बना सकते हैं। यहां से b.ed करने के लिए एंट्रेंस परीक्षा देने के बाद उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट किया जाता है। जो उम्मीदवार पात्र होते हैं उन्हें b.ed के लिए एडमिशन मिलता है ।
Also Read:- Indian Navy Recruitment 2025
इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी b.ed प्रवेश परीक्षा
b.ed करने वालों के लिए गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी भी बेस्ट यूनिवर्सिटी है। यहां पर हर साल b.ed कोर्स में एडमिशन के लिए एंट्रेंस परीक्षा का आयोजन किया जाता है। जो विद्यार्थी यह परीक्षा पास करते हैं उन्हें इस यूनिवर्सिटी में b.ed के लिए दाखिला दिया जाता है ।
एमपी b.ed एंट्रेंस परीक्षा
मध्य प्रदेश सरकार भी हर साल b.ed कोर्स के लिए उम्मीदवार को शॉर्ट लिस्ट करती है। इसके लिए हर साल मध्य प्रदेश सरकार द्वारा b.ed एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन किया जाता है। हर साल हजारों विद्यार्थी इस परीक्षा में हिस्सा लेते हैं।