---Advertisement---

Indian Navy Recruitment 2025: 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

By Aditya Verma

Published On:

Follow Us
Indian Navy Recruitment 2025
---Advertisement---

Indian Navy Recruitment 2025:- सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। इंडियन नेवी में MR और SSR पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इन पदों पर 10वीं पास और 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर केवल अविवाहित पुरुष और अविवाहित महिला ही आवेदन कर सकते हैं। आज हम आपके आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी देने वाले हैं। आईए जानते हैं कौन-कौन कर सकता है आवेदन और क्या है आवेदन करने की अंतिम तिथि।

इंडियन नेवी ने अलग-अलग पद पर भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन

इंडियन नेवी द्वारा एसएसआर और एमआर पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन 29 मार्च से शुरू हुए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल निर्धारित की गई है। इन पदों पर केवल अविवाहित पुरुष और अविवाहित महिलाएं ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। यह आवेदन केवल ऑनलाइन किए जाएंगे। इंडियन नेवी द्वारा जारी किए गए इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 550 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग यूपीआई क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा।

क्या होगी एज लिमिट

इंडियन नेवी द्वारा जारी किए गए भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनका जन्म 1 सितंबर 2004 से 29 फरवरी 2008 के बीच हुआ है। वही 2026 के बैच के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का जन्म 1 फरवरी 2005 से 31 जुलाई 2008 के बीच होना चाहिए। अगर हम शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं और 12वीं में 50% से अधिक अंक प्राप्त होना जरूरी है। उम्मीदवार के पास 12वीं कक्षा में गणित एवं भौतिक विषय के अलावा पॉलिटेक्निक संस्थान से इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना जरूरी है।

यह भी देखे :- Bihar Home Guard Recruitment 2025

क्या होगी चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में उम्मीदवार का चयन शैक्षणिक योग्यता और आवेदन फार्म में भरी गई जानकारी के आधार पर शार्ट लिस्ट किया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवार को लिखित परीक्षा फिजिकल परीक्षा देनी होगी। इसके बाद उम्मीदवार के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा और उनकी एक मेडिकल परीक्षा होगी।

कैसे कर सकते हैं Indian Navy Recruitment 2025 आवेदन

इंडियन नेवी द्वारा जारी किए गए इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक पढ़कर भरना होगा और सभी जरूरी दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना होगा। अब आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन फार्म को जमा करवाना होगा।

Aditya Verma

आदित्य वर्मा मार्च 2025 से 'Sarkari Speed' में सीनियर कंटेंट के तौर पर काम कर रहे हैं। उन्होंने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में मास्टर डिग्री हासिल की है। आदित्य वर्मा ने अपने करियर की शुरुआत 2017 में ईटीवी भारत से की। हरियाणा के रोहतक निवासी आदित्य वर्मा ने पत्रकारिता में 7 साल से ज्यादा का अनुभव हासिल किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment